भोपाल,12 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर आमिर खान को नसीहत दी है। दरअसल आमिर खान एक बार फिर विवादों में आ गए है। आमिर एक निजी विज्ञापन में शादी होने के बाद दुल्हन के प्रवेश करने के उलट घर जमाई के रूप में ससुराल में गृह प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। जिस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विज्ञापनों और फिल्मों में भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करने से धार्मिक आस्थाएं आहत होती हैं।फिल्म अभिनेता अमीर खान (Aamir Khan) को इसका ध्यान रखकर विज्ञापन करना चाहिए। बता दे विज्ञापन में आमिर खान के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं।