Panna Tiger Reserve बुंदेलखंड में बाघों का घर पन्ना टाइगर रिजर्व पर्यटकों से गुलजार नजर आने लगा है। बीते रोज यहां का एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वनराज पर्यटकों से नजदीकि बनाते और कैमरा फ्रेंडली नजर आ रहे हैं, वे गाड़ियों के आसपास घूम-घूमकर पोज देते नजर आए। पर्यटकों को लुभा रहे वनराज, गाड़ियों के पास आकर फोटो खिंचवाते और पर्यटकों के आसपास बिंदास चहलकदमी करते दिख रहे हैं।