बिहार की सत्ताधारी पार्टी RJD ने दिल्ली में दो दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन किया. 9 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में आयोजित हुई. बिहार विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से RJD सबसे बड़ा दल है. पार्टी का प्रयास है कि एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपने पांव पसार सके. इसके लिए देश की सबसे बड़ी पार्टी BJP को रोकना ज़रूरी है. ऐसे में दिल्ली में दो दिन के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के सभी बड़े नेताओं का जमघट लगा. इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के अंदरुनी फैसलों के अलावा भी कुछ बड़े संदेश दिए गए.
#LaluPrasadYadav #Congress #Mission2024 #Elections2024 #Loksabha #Rahul Gandhi