उत्तर प्रदेश (UP) (Uttar Pradesh) के सैफई (Saifai) में धू-धू कर उठती चिता की लपटों (Mulayam Singh Yadav Funeral) (Mulayam Singh Yadav Cremation) को देख, वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो आईं, जब उन्होंने अपने प्रिय नेता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को पंच तत्व में विलीन होते देखा। इसी मिटी में वे पल-बढ़ कर बड़े हुए थे, यहीं से उन्होंने जीवन का ककहरा सीखा, तो राजनीति की तरंग भी उनमें यहीं फूटी, आज वे इसी मिटि्टी में सदा के लिए समा गए। उनके अंतम दर्शन करने के लिये लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे। इस दौरान मुलायम परिवार (Mulayam Singh Yadav family) में मातम पसरा देखा गया, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आंसू संभाल नहीं पा रहे थे, तो उनके भाई धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) का भी रो-रोकर बुरा हाल था। पिता को अंतिम संस्कारों के साथ विदा करते अखिलेश यादव, किसी तरह से खुद को संभाले हुए दिखाई दिए। उनके चहरे पर उभरे भाव उनकी पीड़ा को बयां कर रहे थे।
#MulayamSinghYadav #MulayamSinghYadavFuneral #MulayamSinghYadavDeath #MulayamSinghYadavCremation #AkhileshYadav
Mulayam Singh Yadav, Mulayam Singh Yadav funeral, Mulayam Singh Yadav Cremation, Mulayam Singh cremation, Saifai, mulayam singh yadav last rights, Akhilesh Yadav, Dimple Yadav, Ramgopal Yadav, Azam Khan, Shivpal Yadav, Mulayam Singh Yadav passes away, Mulayam Singh Yadav profile, मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, अखिलेश यादव, सैफई, UP, CM Yogi, mulayam singh biography, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़