T-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। टी-20 के इस महाकुंभ के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है, लेकिन वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा एंड कंपनी की टेंशन बढ़ा दी है। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के मिशन वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पर ही भारी पड़ सकता है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी जिसको टीम में शामिल करने के बाद अब रोहित शर्मा को पछतावा हो रहा है। इस खिलाड़ी के निराशाजनक प्रदर्शन ने रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है। तो चलिए अब ज़्यादा सस्पेंस नहीं बनाते और आपको इस खिलाड़ी का नाम बताते हैं।