#mulayamsinghyadav #sp #akhileshyadav
राजनीति के अखाड़े में समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने जो दांव-पेंच चले, वह उन्होंने आगरा की जमीन से सीखा। 1967-68 में आरबीएस कॉलेज से एमए राजनीति शास्त्र की पढ़ाई की। राजनीति की सैद्धांतिक व कुछ व्यावहारिक बारीकियां सीखीं। तब आरबीएस कॉलेज का नाम बलवंत राजपूत कॉलेज होता था। उन्होंने हॉस्टल में रहकर पढ़ाई पूरी की। मुख्यमंत्री बनने पर भी जब वह आरबीएस कॉलेज के शिक्षकों को देखते तो पैर छूकर उन्हें सम्मान देते थे।