#Gurugram #SixChikdrenDrowned #Pond
गुरुग्राम में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। 6 मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ये सभी बच्चे सेक्टर-111 में बरसाती पानी से बने तालाब में नहाने उतरे थे। यहां पानी गहरा होने के कारण सभी डूब गए। देर शाम सभी बच्चों के शव 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिए गए। मरने वालों बच्चों की उम्र 8 से 13 साल थी।