रतलाम. दीपावली का पर्व हो और कोई तोहफा नहीं मिले तो हर कोई मायूस हो सकता है। खासकर गरीब बच्चों की दीपावली बहुत फीकी रहती है। इसी को देखते हुए आनंदम संस्था के हर घर दीपावली अभियान की शुरुआत आंबेडकर नगर से रविवार को हुई। बच्चों को तोहफे मिले तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।