श्योपुर, 8 अक्टूबर। श्योपुर में यात्रियों से भरी एक बस अचानक उफनते हुए नाले के पानी में समा गई। बस के पानी में समाते ही चीख-पुकार मच गई। बस में सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए कोशिश करते हुए नजर आए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे रेस्क्यू करके बस में फंसे यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।