भोपाल,8 अक्टूबर। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। भोपाल के बैरसिया रोड से क्राइम ब्रांच ने नकली मावे से भरी दो गाड़ियों को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ी में करीब 60 से 70 क्विंटल मावा भरा हुआ था। आरोपी से ग्वालियर से भर कर दो गाड़ियों से ला रहे थे। आरोपी से भोपाल के व्यापारियों को बेचने के लिए ले जा रहे थे। मौके पर खाद्य विभाग की टीम भी पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।