#HaryaniDancer #SapnaChaudhary #MastMalangSong
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपनी अदाओं और डांस मूव्स से सभी का दिल खुश करने के लिए जानी जाती हैं। देशभर में सपना अलग-अलग जगहों पर डांस परफॉरमेंस दे चुकी। साथ ही वह म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती हैं। अब सपना का नया गाना आया है, जिसका नाम मस्त मलंग है। सपना चौधरी ने अपना नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक क्लब जैसी दिखने वाली जगह पर इस गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। सपना चौधरी को देखने के लिए ढेरों लोग इकट्ठा हुए हैं. सभी के सामने सपना गाते हुए नाच रही हैं।