बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) को शुरू हुए एक हफ्ते हो गए है। हर कंटेस्टेंट अपनी अपनी गेम खेल रहा है। लेकिन फैंस सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट को पसंद कर रहे है वो है अब्दू रोजिक (Abdu Rozik)। कई सोशल मीडिया यूजर्स तो ये तक कह चुके है कि वो सिर्फ अब्दू रोजिक की वजह से ही शो देख भी रहे हैं। अब्दु व्यूअर्स के फेवरेट तो हैं ही, इसके अलावा बाकी के कंटेस्टेंट्स भी उन्हें खूब प्यार कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच अब्दु के प्रति कुछ कंटेस्टेंट्स के व्यवहार को दर्शक ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। बीते दिनों उनके छोटे कद का मजाक बनाने पर मिस बिकिनी गर्ल रह चुकीं अर्चना गौतम (Archana Gautam) लोगों के निशाने पर आई थीं। वहीं, अब ऐसा ही कुछ टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ भी देखने को मिल रहा है।
#BiggBoss16 #AbduRozik #ShalinBhanot
Bigg boss 16, Bigg boss, Abdu Rozik, Bigg boss Abdu Rozik, Shalin Bhanot, Shalin bhanot troll, Bigg boss latest Update, Shalin Bhanot Abdu rozik, बिग बॉस 16, बिग बॉस , बॉस बॉस लेटेस्ट अपडेट्स, अब्दू रोजिक, शालीन भनोट, शालीन भनोट ट्रोल, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़