Invest Rajasthan Summit:जिस उद्योगपति Gautam Adani पर Rahul पिछले कई सालों से हमलावर रहे हैं, वे ही राजस्थान के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot के बगल में बैठे नजर आए। इतना ही नहीं, Gehlot ने खुले मंच से Gautam Adani की जमकर तारीफ भी की। 'Invest Rajasthan Summit में Gehlot ने Adani को भाई कहते हुए संबोधित किया और कहा, ''गौतम भाई गुजरात की बात कर रहे थे। गुजराती हमेशा से बहुत सक्षम रहे हैं, यहां तक कि आजादी से पहले भी। महाराष्ट्र-गुजरात हमेशा आर्थिक रूप से समृद्ध रहा है। आपका राज्य अच्छी स्थिति में था, अब हम सुनते हैं कि गौतम अडानी दुनिया के शीर्ष 2 सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं।
#rajsthan #ashokgehlot #gautamadani #Investrajasthansummit2022
#rahulgandhi #rajasthanpolitics