Goodbye Movie Review : Amitabh Bachchan - Rashmika Mandanna की फिल्म हिट या फ्लॉप ?

Jansatta 2022-10-07

Views 1

साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और बॉलीवुड के बिग बी किसी introduction के मोहताज नहीं हैं... ये दोनों ही अपनी एक्टिंग से हमेशा फैंस के दिलों पर राज करते आए हैं... रश्मिका को नेशनल क्रश कहा जाता है... रश्मिका ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है... अब उन्होंने फिल्म गुडबाय के जरिए बॉलीवुड में भी कदम रख दिया है... गुडबाय फिल्म भी रिलीज हो चुकी है... यह फिल्म एक इमोशनल ड्रामा है... इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं... गुडबाय के ट्रेलर को देखने के बाद सभी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था... फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है... तो आइये जानते हैं जनता से उनकी नजर में फिल्म हिट रही या फ्लॉप और 5 में से कितने स्टार देगी जनता

#GoodBye #AmitabhBachchan #RashmikaMandanna

Share This Video


Download

  
Report form