उत्तरी West Bengal के Jalpaiguri जिले में Vijayadashmi के दिन देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। Vijayadashmi के अवसर पर Jalpaiguri जिले के माल नदी में देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान अचानक बाढ़ आ गई...नदी का बहाव इतना तेज था कि कम आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई है जबकि कई अन्य लापता हैं।
#westbengal #Jalpaiguri #Vijayadashmi #amarujalanews