Amit Shah Baramulla Rally: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में अमित शाह (Amit Shah) ने कई बातों का जिक्र किया. बड़ी बात ये रही कि अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में चुनाव (Jammu Kashmir) कराने से जुड़ा बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने लोगों को बताया कि जैसे ही चुनाव आयोग मतदाता सूची (Voter List Update) बनाने का काम पूरा कर लेगा, पूरी ताकत से चुनाव होंगे. पहले के परिसीमन में तीन परिवार के लोग ही चुनकर आते थे.
#baramulla #jammukashmir #amitshah
baramulla, jammu kashmir, amit shah, amit shah baramulla visit, amit shah baramulla rally, amit shah baramulla public rally, amit shah on kashmir election amit shah jammu kashmir election, jammu kashmir election dates, j&k jammu kashmir election updates, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज