उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार यानी 4 अक्टूबर की रात हुए एक बड़े हादसे में बारात लेकर जा रही बस खाई में गिर गई... घटना पौड़ी गढ़वाल जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर हुई थी... बस में करीब 45 से 50 लोग सवार थे... इस बस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है... पुलिस और एसडीआरएफ ने रात में 21 लोगों को रेस्क्यू किया था... कुछ लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं....