दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) और उपराज्यपाल के बीच खींचतान एक बार फिर से देखने को मिल रही है. एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) ने अब दिल्ली सरकार के खिलाफ एक और जांच के आदेश दिए हैं. एलजी विनय सक्सेना ने पावर सब्सिडी पर जांच के आदेश दिए हैं. इससे पहले शराब और शिक्षा के मामले में भी उप राज्यपाल जांच बिठा चुके हैं. ताजा मामले में एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मुख्य सचिव को उन आरोपों की जांच करने को कहा है, जिनके मुताबिक बिजली वितरण कंपनियों को सब्सिडी राशि भगुतान में अनियमितता बरती गई है.
#Delhi #AAP #VKSaxena
kejriwal latest news, electricity scam, Delhi govts new electricity subsidy scheme, आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी, lg vs aap, LG VK Saxena, Kejriwal Govt, arvind kejriwal, lg vs kejriwal, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़