सीकर/जीणमाता. राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध शक्ति धाम जीणमाता में नवरात्र मेले का आज अंतिम दिन है। अष्टमी के बाद नवमी पर भी मां जीण भवानी को शीश नवाने लाखों भक्तों का सैलाब सा उमड़ पड़ा है। धोक व भोग लगाने के साथ सुहाग की चीजें अर्पित करते हुए श्रद्धालु मनौती मांगत