मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आगामी फिल्म आदि पुरुष को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। दरअसल मूवी के ट्रेलर में हनुमान जी को अलग-अलग रूप रंग में दिखाया गया है। इसके अलावा मूवी में रावण के लुक को लेकर भी आलोचना की जा रही है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म Adipurush में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक दृश्य हैं। इस पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ओम राउत जी को पत्र लिख रहा हूं। इसके बाद भी आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते हैं, तो कानूनी पक्ष पर विचार किया जाएगा।