महंगाई से जूझ रही जनता को एक और झटका लगा है। पेट्रोल- डीजल (petrol-diesel) के दामों में उछाल के बीच अब सीएनजी और पीएनजी गैस के दाम (cng png prices) ने भी छलांग लगाई है। सस्ती सीएनजी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसके बढ़ते रेट ने लोगों को टेंशन में डाल दिया है। सीएनजी के दाम डीजल से ज्यादा हो गए हैं। अब सीएनजी और पेट्रोल के दाम में बहुत कम अंतर रह गया है। सीएनजी 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी 4 रुपये प्रति यूनिट महंगी हुई है। लेकिन ये कीमतें फिलहाल देश की आर्थिक नगरी मुंबई (cng png price in mumbai)में बढ़ी है। बढ़ी हुई कीमतों के बाद मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में अब सीएनजी की कीमत 86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं, पीएनजी 52.50 रुपये प्रति SCM हो गया है। ये नई कीमतें सोमवार रात से लागू हो गई है।
#CNGPNGPrice #CNG #PNG
CNG PNG Prices,CNG PNG Price Hike, CNG-PNG Price In Mumbai, CNG-PNG Price In Delhi Today, CNG, PNG, CNG prices Hike, PNG Price hike, CNG PNG new price, Indraprastha gas limited, IGL, सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े, पीएनजी के दाम बढ़े, सीएनजी के दाम बढ़े, पीएनजी, सीएनजी, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia news, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़