आर्थिक मंदी की ओर बढ़ता देश? पिछले 8 हफ़्तों से जारी है Forex Reserve में गिरावट का दौर| Economy

HW News Network 2022-10-03

Views 43

"कुछ दिनों पहले हमने खूप छाती ठोकी, खूब अपनी पीठ थपथपाई की हमने
अर्थव्यवस्था के मामले में अंग्रेज़ों को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन इस ख़ुशी
के पल के पीछे छुपे एक डर का ज़िक्र किसी ने नहीं किया।इस खबर में मैं
आपको बताऊंगा की कैसे बड़ा आर्थिक संकट हमारे से मंडरा रहा है.
जिस खतरे का मैं ज़िक्र कर रहा हूँ वो खतरा है विदेशी मुद्रा भंडार का.
आरबी आयी के अनुसार, पिछले आठ हफ़्तों से देश की विदेशी मुद्रा भडंरा
लगातार कम होता जा रहा है. ताजे आकड़ों के मुताबिक, 3 सितंबर को समाप्त
हुए कारोबारी सप्ताह में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 8.134 अरब डॉलर घटकर
537.518 अरब डॉलर रह गया. इससे पिछले करोबारी हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व
घटकर करीब 546 अरब डॉलर (545.54 अरब डॉलर) रह गया था. इतना ही नहीं भारत
का गोल्ड रिजर्व भी 30 करोड़ डॉलर घटकर 37.886 अरब डॉलर पर आ गया है."

#ModiGovt #EconomicCrisis #BJP #EconomicSlowdown #India #Economy #ForexReserve #NarendraModi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS