एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से ही भारत (India) के लिए एक नई टेंशन सामने आ खड़ी हुई है. भारत ने इसी वजह से पहले एशिया कप 2022 गंवा दिया और टी-20 विश्व कप भी खतरे में नजर आ रहा है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अपनी बल्लेबाजी तो सुद्रिड़ कर ली है. लेकिन गेंदबाजी खेमा अभी भी भारत की टेंशन बढ़ाए हुआ है. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते टी-20 विश्व कप नहीं खेल रहे हैं और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खेलने पर भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में भारत के लिए पारी का 19वां ओवर आग में घी डालने का काम कर रहा है.
#t20worldcup2022 #indvssa2ndt20 #arshdeepsingh #bhuvneshwarkumar #nnsports