गुवाहाटी (Guwahati) में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. भारतीय टीम के स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का दमदार प्रदर्शन जारी है. इस मुकाबले सूर्यकुमार ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेजाबी करते हुए अर्धशतक जड़ दिए. इससे साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 22 गेंदों पर 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. इस मामले में सूर्या ने केएल राहुल (KL Rahul) की बराबरी की है.
#SuryakumarYadav #IndianCricketTeam