Firozabad के टूंडला में शनिवार रात पुलिस ने एक फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की वर्दी में फिरोजाबाद हाइवे पर वाहन चालकों से उगाही कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी के पास से फर्जी पुलिस आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले हैं...
#firozabadnews #farjiinspector #TundlaPolice