Congress President Election: Congress का अगला अध्यक्ष कौन होगा ? कई दिनों से इसी मसले पर सियासत छिड़ी हुई है....लेकिन 7 दिनों में पूरी तस्वीर ही बदल गई...अध्यक्ष पद के लिए Gehlot का पत्ता कटा, Digvijay भी अध्यक्ष पद की रेस से किनारा कर लिया और अब खड़गे की एंट्री.. 7 दिनों के अंदर क्या देखने को नही मिला...सवाल ये भी है क्या कांग्रेस को 51 साल बाद दलित पार्टी अध्यक्ष मिलेगा ?
#congresspresidentelection #congress #mallikarjunkharge #digvijaysingh