Salman Khan's body double Sagar Pandey Dies : नकली सलमान खान का निधन।

NN Bollywood 2022-10-01

Views 530

फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे व्यक्ति का 30 सितंबर को निधन हो गया है, जिसे आप सलमान खान के रूप में कई बार देख चुके हैं। बात हो रही है सागर पांडे की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सागर जिम में वर्कआउट कर रहे थे। तभी अचानक वो बेहोश हो गए । उन्हें तुरंत मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट स्थित एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सागर पांडे की उम्र 45 से 50 के बीच बताई जा रही है। सागर ने सलमान के लिए कई फिल्मों में बॉडी डबल का रोल किया था। उन्हें सलमान का हमशक्ल कहा जाता था।
 
#EntertainmentNews #BollywoodNews #SalmanKhanBodyDouble
 
 

Share This Video


Download

  
Report form