विधायक रामबाई पथरिया इलाके से कुछ महिलाओं को लेकर कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के पास पहुंची थी। यहां कलेक्टर से समस्या बताते के दौरान वे आपा खो बैठी और खूब खरीखोटी सुनाते हुए सबसे सामने बोली कि कलेक्टर हो या ढोर, बेवकूफ आदमी..., इसके बाद कलेक्टर वापस अपने चैंबर में चले गए, इसके बाद भी रामबाई बड़बड़ाती रहीं।
#MLARambai #collector #MPnews