मध्यप्रदेश के बैतूल स्थित सरकारी स्कूल में 7 फीट का लंबा कोबरा सांप निकलने से क्लास रूम में मौजूद बच्चों में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत सर्व मित्र को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सांप पकड़ने वाला मौके पर पहुंचा। लेकिन कोबरा सांप की खबर सुनकर स्कूली बच्चे घबरा गए। शिक्षकों ने बच्चों को समझा कर क्लास रूम के अंदर किया। इसके बाद सर्पमित्र श्रीकांत ने कोबरा सांप का रेस्क्यू शुरू किया। सांप को पकड़ता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सर्प मित्र श्रीकांत ने बताया कि अगर इस जहरीले सांप ने किसी को काट लिया होता तो उसे बचाना बहुत मुश्किल होता। उसकी जान चली जाती।