अमर उजाला फाउंडेशन, नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर (राजस्थान) और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर का सबसे बड़ा निशुल्क दिव्यांग सहायता पंजीकरण शिविर शुक्रवार को सुबह नौ बजे से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में लगा है। गोरखपुर-बस्ती मंडल के सात जिलों से आने वाले दिव्यांगों को जिला पंचायत कार्यालय के ठीक सामने स्थित स्वर्ण जयंती द्वार से स्कूल परिसर में प्रवेश दिया गया। जो दिव्यांग पंजीकरण करा रहे हैं, उन्हीं को 29 अक्तूबर 2022 को सहायक उपकरण मुहैया कराए जाएंगे।