Congress President Election दिलचस्प होता जा रहा है। President पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Digvijay Singh ने अपनी दावेदारी ठोक दी है। पार्टी के असंतुष्ट गुट के नेता Shashi Tharoor पहले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है
#rajasthanpolitics #digvijaysinghnomination #digvijaysingh #ashokgehlot #congresspresidentelection2022