Kanpur Dehat News: मौत के डर से पलायन करने को मजबूर गौ रक्षक का परिवार | UP News

Amar Ujala 2022-09-29

Views 1.4K



#kanpurdehatnews #upnews #getaway
कानपुर देहात का जिला प्रशासन और पुलिस पर गौ रक्षक हत्या कांड पर कई सवाल उठे थे लेकिन सवालों के घेरे में खड़े होने के बाद भी प्रशासन और पुलिस पर एक बार फिर दाग लग रहे है और दोबारा पाधिकारियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है दरअसल गौ रक्षक राजेश दुबे ने गौ वंशों के साथ हो रही बर्बर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस और प्रशासन से शिकायत की थी जिसके चलते उसे जान से मारने की घमकिया में दो गई थी और हत्या के 20 दिन पहले ही गोरक्षक ने एबीपी के कैमरे पर अपनी हत्या का बयान दिया था और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को घर के बाहर रख दिया गया था उस वक्त पुलिस और प्रशासन पर कार्यवाही समय रहते न करने के आरोप लगे थे महीने भर होने के बाद भी आरोपियों पर कार्यवाही नही हुई जिसके चलते अब पीड़ित के परिजन आरोपियों की धमकी और प्रशासन पुलिस की कार्यवाही से ने खुश होकर घर की दीवारों पर घर, जमीन, और प्लाट बिकाऊ है लिखवा दिया है और मौत के दर से पलायन को मजबूर है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS