#hamirpurnews #himachalnews #alkalamba
कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हर्ष महाजन के भाजपा में जाने के सवाल पर हिमाचल कांग्रेस मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने हमीरपुर में कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे। अगर हमें पता होता कि वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं तो अच्छा सा विदाई समारोह रख लेते। लेकिन वह क्यों गए हैं, यह तो हर्ष महाजन और भाजपा ही बता सकती है। सत्ता लालच में भाजपा में जाने वालों को हमारी तरफ से शुभकामनाएं। अलका ने कहा कि क्यों ज्वाइनिंग के लिए महाजन को दिल्ली जाना पड़ा और ज्वाइनिंग दौरान हिमाचल भाजपा का एक भी नेता उपस्थित नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा में तीन तरह के लोग जा रहे, पहला वो जो बेरोजगार और महंगाई समेत जनता के मुद्दों पर संघर्ष नहीं करना चाहते, दूसरे जो पैसे का लालच में जा रहे हैं और तीसरे वह जो भ्रष्टाचार में संलिप्त में रहे और सबूत भाजपा के पास हैं। जेल जाने के बजाय वह भाजपा में जा रहे हैं।