पीसांगन. थाना क्षेत्र के नयागांव प्रतापपुरा में मंगलवार शाम मवेशी चरा रहे चार बच्चों की भड़सूरी सरहद में स्थित जोड़ वाली नाडी में डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से नाडी की पाल तुड़वाते हुए पानी की निकासी करवाई।