कभी शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे के बेहद करीब रहे और उनके निवास मातोश्री के वफादारों में से एक संपा सिंह थापा ने भी सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ दिया। ठाणे में नवरात्रि के मौके पर हुए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में संपा सिंह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का दामन थाम लिया।
#eknathshinde #uddhavthackeray #Champasingh #balasahebthackeray