Lucknow Accident update: नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को राजधानी लखनऊ के इटौंजा (Lucknow Itaunja) इलाके में बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर- ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर- ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट कर तालाब में जा गिरी। ट्राली सवार 45 लोग तालाब में डूब गए। शोर सुनकर गांव के लोग मदद के लिए दौड़े। हादसे में 9 महिलाएं और एक बच्ची की मौत होने की पुष्टि हो रही है। एसीडीआरएफ (SDRF) ने रेस्क्यू अभियान (Rescue Operation) चलाकर लोगों को तालाब से बाहर निकाला गया। ट्राली सवार सभी लोग सीतापुर के अटरिया से इटौंजा स्थित ऊनई देवी दुर्गा मंदिर दर्शन के लिए आ रहे थे।