केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री (Law Minister) किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने (Law Minister Kiren Rijiju) राज्यसभा (Rajya Sabha) में कुछ ऐसे आंकड़े पेश किये हैं, जिसे सुनेंगे तो शायद आपको भी हैरत होगी। उन्होंने बताया कि देश में 2 अगस्त 2022 तक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में 71,411 केस लंबित हैं (supreme court pending case) (pending cases in supreme court)। जिनमें 56,365 सिविल केस तो 15,076 क्रिमिनल केस शामिल हैं। आपको ये जानकर ताज्जुब होगा, कि 10,491 से ज़्यादा केस तो ऐसे हैं, जो पिछले 1 दशक से भी ज़्यादा वक्त से निपटाए जाने की कतार में हैं। वहीं 18,134 केस 5-10 साल से पेंडिंग पड़े हैं, जबकि 42,000 से ज़्यादा मामले 5 साल से कम अवधि से निपटाए जाने की प्रतिक्षा में हैं। OUT आपको बता दें, कि कानून मंत्री ने ये आंकड़े सुप्रीम की ओर से दी गई जानकारियों के आधार पर पेश किए हैं।
#SupremeCourt #KirenRijiju #PendingCases #CJIuuLalit #SupremeCourt #UULalit #RajyaSabha #ParliamentMonsoonSession
Rajya Sabha, Law Minister, Kiren Rijiju, Pending Cases, Supreme Court, supreme court pending case, High Courts, Civil Cases, CJI, Justice UU Lalit, UU Lalit , Criminal Cases, parliament monsoon session, monsoon session of parliament 2022, सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले, कानून मंत्री किरेन रिजिजू, राज्यसभा, Supreme Court News, यूयू ललित, सुप्रीम कोर्ट, oneindia hindi,oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़