*नगर पंचायत पातेपुर से मुख्य पार्षद के लिए वीरेंद्र चौधरी ने भी नामांकन दाखिल किया।*
*नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए चल रहीं नामांकन प्रक्रिया में, उम्मीदवारों की उमड़ी भीड़**
बिहार में नगर निकाय चुनाव का सरगर्मी तेज हैं। वहीं वैशाली जिले के महुआ अनुमंडल कार्यालय में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए चल रहीं नामांकन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
वहीं निर्वाची पदाधिकारी महुआ डीसीएलआर खुर्शीद अकरम के समक्ष नवगठित नगर पंचायत पातेपुर से मुख्य पार्षद के लिए वीरेंद्र चौधरी ने भी नामांकन दाखिल किया।
वहीं नामांकन प्रक्रिया के पश्चात वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि मैं एक सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी हूं। मैं जनता के मांग पर राजनीतिक में आया हूं। ये जो पातेपुर नगर पंचायत जो बना हैं,उसे नगर बनाना है जो अभी तक नहीं है, यही मुख्य मुद्दा लेकर अपने नगर पंचायत के जनता की सेवा करने , तथा विकास के लिए जो भी बाधा होगी उसे दूर करने के लिए मुख्य पार्षद से चुनाव लड़ा हूं।
वहीं इनके नामांकन में आए खेसराही पंचायत (जो अब नगर पंचायत पातेपुर बन गया है) के पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोई नहीं है टक्कर में , हमारा नगर पंचायत में आपार समर्थन मिल रहा हैं, और आपार वोट से हमलोग जितने जा रहे हैं , कहीं कोई बाधा नहीं है , और पातेपुर नगर पंचायत के गद्दी पर भाई वीरेंद्र को हमलोग बैठाकर रहेंगे।
दूसरी ओर इनके नामांकन में आए विनोद चौधरी (जनता) ने बताया कि नगर पंचायत को नगर बनाना है,नरक नहीं बनाना है। इसलिए नगर में रहते हुए हम सारे लोग एक बहुमत होके पूरा जीत की ओर हैं।
*बाइट -वीरेंद्र चौधरी मुख्य पार्षद, प्रत्याशी नगर पंचायत पातेपुर*
*बाइट-मनोज कुमार सिंह, पूर्व मुखिया खेसराही (जो अब नगर पंचायत पातेपुर बन गया है।* )
*बाइट -विनोद चौधरी, जनता*