MP: भरी Class में शिक्षक ने Adivasi छात्रा से गंदी Uniform उतरवाया, Undergarments में घंटों रखा खड़ा

HW News Network 2022-09-25

Views 27

मध्य प्रदेश में 10 साल की आदिवासी छात्रा से अन्य छात्राओं के सामने कथित तौर पर अपनी गंदी यूनिफॉर्म उतारने के लिए कहने पर एक स्कूल शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. शहडोल जिले के जयसिंहनगर ब्लॉक के जन शिक्षा केंद्र पौड़ी के तहत शासकीय प्राथमिक स्कूल बरा टोला में शुक्रवार को हुई इस घटना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें कक्षा पांच की छात्रा केवल अपने अधोवस्त्र पहनी खड़ी नजर आ रही है और शिक्षक श्रवण कुमार त्रिपाठी उसकी यूनिफॉर्म धोते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में छात्रा के पास में कुछ अन्य छात्राएं भी खड़ी नजर आ रही हैं.

#MadhyaPradesh #Tribal #Adivasi #SchoolGirl #MP #SchoolUniform #Undergarments #Uniform #MadhyaPradeshSchool #Harassment #ShivrajSinghChouhan #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS