अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही SIT की प्रभारी DIG पी.आर. देवी ने कहा कि " उस लड़की के साथ कुछ तो घटना हुआ है, इसलिए हमारा पूरा प्रयाश रहेगा कि जितने भी सबूत हैं कोर्ट के सामने रखेंगे। जितने भी विटनेसेस हैं उनको कोर्ट के सामने पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा 100% प्रयाश रहेगा क