उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपए (Rupee) की गिरती कीमत पर ट्वीट कर भारत सरकार (Government of India) को हिदायत दी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक रुपया विश्व बाजार में अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। मायावती ने सरकार को सावधान करते हुए कहा कि महंगाई और बेरोजगारी की तरह ही सरकार इस मामले को भी हल्के में न ले।
#Mayawati #Mayawatitweet #Rupeedepreciation
mayawati, uttar pradesh former cheif minister mayawati, bahujan samaj party, mayawati tweet, mayawati warned government of india, mayawati on rupee depreciation, value of rupees going down in international market in comparison to dollar, international news, bloomberg report on rupee depreciation, rupee depreciation effect on indian economy, reserve bank of india,politics, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़