लोकतांत्रिक भारत में आखरी सांस लेना पसंद : दलाई लामा | Voice Of Bharat
#DalaiLama #democraticindia #spiritualleader #tibetan #voiceofbharat
तिब्बती अध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने भारत के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय नकली नहीं हैं. भारतीय प्यार से रहते हैं कसी प्रकार का कोई दिखावा नहीं है. दलाई लामा ने गुरुवार को कहा कि में चीन में मरने के बजाय भारत में मरना पसदं करूँगा.