Chandigarh: Harbhajan Kaur के जीवन के संघर्ष की कहानी, 93 साल की उम्र में शुरू किया अपना व्यवसाय

Jansatta 2022-09-23

Views 2

मिलिए 96 साल की दादी अम्मा से जिनके सामने उम्र ने भी हार मान ली है, कहते है ‘Age is Just a number’ और 96 साल की दादी ने यह साबित करके दिखाया है, Harbhajan Kaur ने करीब चार साल पहले ‘हरभजन कौर- बेसन की बर्फी’ स्टार्टअप शुरू किया ‘Harbhajan Kaur - Besan Barfi’ अब ये ब्रांड बन चुका है. Harbhajan Kaur ने पूरी जिंदगी खुद कुछ नहीं कमाया तो उम्र के आखिरी पड़ाव में उन्हें ये बात खली, इसके बाद उन्होंने कुछ करने की ठानी और अब 96 वर्ष की उम्र में वो एक सफल उद्यमी हैं. वह देश के कोने-कोने में अपने हाथ की बनी स्पेशल बर्फी पहुंचा रही हैं. Harbhajan Kaur ने कहा कि वे लोगों को यह संदेश देना चाहती हैं. कि अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती. हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS