बुधवार को हुई बारिश के बाद गुरुग्राम की सड़कें तालाब में तब्दील नज़र आईं. इस दौरान कई वाहन सड़क पर भरे पानी में डूब गए. वहीं राहगीरों का हाल पानी ने बेहाल कर दिया. हालात ये बन गए कि लोग अपने सामान को अपने सिर पर रख कर सड़क पार करते दिखाई दिए. यहां के मौजूदा हालातों को लेकर जो तस्वीर सामने आ रही हैं वो यहां की सरकार पर प्रशासन पर बड़ा सवाल उठा रही है. आपको याद होगा कि गुरुग्राम में जब भी बारिश होती है तो हर बार सड़कों का यही हाल दिखाई देता है. हालांकि हर बारिश से पहले गुरुग्राम प्रशासन इससे निपटने के दावे करता है. लेकिन बारिश के आने के बाद सारे दावे धरे के धरे रह जाते हैं.
#WeatherinGurugram
#RaininGurugram
#HaryanaNews
weather in Gurugram, rain in Gurugram, Haryana news, gurugram weather news, Gurugram weather, gurugram temprature today, Gurugram rain, gurugram news today, Gurugram news, गुरुग्राम न्यूज, OneIndia Hindi, OneIdnia News, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज़,