#rajusrivastava #Cmmanhoharlal #Bhagwantmann
देश के माने जाने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दुख प्रकट किया है। CM ने ट्वीट लिखा है कि सबको हंसाने वाला आज सबकी आंखें नम कर गया। फिल्म जगत का जाना माना चेहरा, मशहूर हास्य कलाकार एवं भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव के निधन पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।