हिमाचल प्रदेश के लाहौल में शिकार न होने से वन्यजीव बेखौफ रिहायशी क्षेत्रों में घूमते देखे जा सकते हैं। शोधार्थी ने नौ दिन में 11 भालुओं को अपने कैमरे में कैद किया है। 30 अगस्त को शोधार्थी अमीर जस्पा ने अपने गांव जसरथ के साथ लगती पहाड़ी पर ट्रैप कैमरा लगा रखा था, जब वह सात सितंबर को कैमरा देखने गया तो देखा सबसे पहले मादा भालू के साथ दो शावक, उसके बाद एक नर भालू कैद हुए...
#lahaulspiti #bear #himachalnews