Shabana Azmi का नाम हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है। गुज़रे जमाने की मशहूर अदाकारा शबाना आज़मी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। ये वेटरन एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा की ऐसी मंझी हुई अदाकारा हैं जो खुद को हर किरदार के अनुरूप उसी सांचे ढाल लेती हैं। उनका जन्म (Shabana Azmi Birthday)18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में एक शिया परिवार में हुआ था। उनके पिता Kaifi Azmi एक भारतीय कवि और मां शौकत आजमी पीपुल्स थिएटर एसोसिएशन की मंच अभिनेत्री थी। अपने लंबे और सफल फिल्मी करियर (shabana azmi biography)के दौरान अभिनेत्री ने कई तरह के किरदार निभाएं। अपने हर किरदार को बखूबी से निभाने वाली शबाना आजमी अपने बेहतरीन अभिनय के वाकई तारीफ के काबिल हैं। । कलाकारों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली शबाना (Shabana Azmi unknown facts) कला से परिपूर्ण हैं। FTII से अपनी एक्टिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद शबाना ने साल 1974 में फिल्म अंकुर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, पहली ही फिल्म के लिए शबाना ने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड (shabana azmi national awards) भी जीता था।
#ShabanaAzmi #ShabanaAzmiBirthday #ShabanaAzmilovestory
Shabana Azmi, Shabana Azmi Birthday, Shabana Azmi 72 Birthday,Shabana Azmi Turns 72, Lesser known Facts About Shabana Azmi, Shabana Azmi Career, Shabana Azmi unknown facts, Shabana Azmi national award, Shabana Azmi love story, Shabana Azmi Javed Akhtar love story, शबाना आजमी, शबाना आजमी बर्थडे, शबाना आजमी नेशनल अवॉर्ड्स, शबाना आजमी किस्से, शबाना आजमी जावेद अख्तर, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़