आत्म निर्भर जागरूकता फाउंडेशन में आप सभी प्रिये साथियों को तहे दिल से हार्दिक अभिनन्दन तथा स्वागत करता हूँ,
१. गरीब बच्चो को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना, स्लेट, कॉपी, पेन, पेंसिल, बैग, इत्यादि से बच्चो का मदद करना, ताकि बच्चे पढ़ाई कभी न छोड़े |
२. जिस परिवार के पास खाने के लिए भी कुछ भी नहीं है, उन्हें भोजन या अन्न से मदद करना ताकि हमारे देश में कोई भी परिवार भूखा न सोयें,
३. गौ शाला का निर्माण करना, तथा जितना हो सके गौ माता की रक्षा करना |
४. वृक्षारोपण की मुहीम को बढ़ाना ताकि आने वाली हमारी जेनरेशन को शुद्ध हवा प्राप्त हो सके |
५. भोले बाबा के नाम का प्रचार करना ताकि लोग बाबा की पूजा न करके उनसे प्रेम कर सके |
६. ज्यादा से ज्यादा मंदिर निर्माण करना ताकि हमारे सनातन धर्म को बचा पायें,
७. जल के महत्व के बारे में लोगो को जागरूक करना ताकि हम सब मिलकर जल की रक्षा कर सके |
८. राजीव भाई जी के मुहीम को आगे बढ़ाना जिस मुहीम को हमारे राजीव भाई दुर्भाग्य से बिच में ही छोड़ कर प्रभु के धाम चले गये |
९. स्वदेशी आन्दोलन को घर - घर पहुंचना |
१०. स्वास्थ के प्रति लोगो को जागरूक करना |