#mirzapurnews #upnews #secondwedding
मिर्जापुर के सेमरा गांव निवासी बलवंत बियार पिछले छह दिनों से गांव के प्राचीन पीपल के पेड़ पर चढ़कर बैठा था। खाने पीने के लिए उतरता और फिर पेड़ पर चढ़ जाता। रोकने या मना करने पर लड़ने को तैयार हो जाता। सूचना पर पहुंची पुलिस शुक्रवार को फायर ब्रिग्रेड की टीम को बुलाकर उसे उतारने का प्रयास करती रही। देर शाम को सब लोगों के जाने पर गांव के एक अध्यापक के कहने पर वह नीचे उतरा। मां ने बताया कि पत्नी के छोड़ने के बाद दूसरी शादी की जिद पर अड़ा था इसलिए पेड़ पर चढ़ा था।