Weather Update: देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश (heavy rain)का दौर जारी है। कई राज्यों में तो बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है वहीं कई राज्यों में बारिश कहर बनकर टूटी है। उत्तर प्रदेश (up weather) के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई जिलों की सूरत बिगड़ गई है। हालात इतने खराब हैं कि कलेक्ट्रेट से लेकर वीआईपी सड़कों तक पर पानी भर गया है। राजधानी लखनऊ में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड बारिश (lucknow rain)ने तबाही मचा दी है। लोगों का कहना है कि हाल-फिलहाल इतनी जबरदस्त बारिश नहीं हुई थी। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल हो गई है। वहीं जलभराव के चलते सड़कों पर जगह-जगह जाम लगने की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, और निजी स्कूलों को आज शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दिया है।
#weatherupdate #UPHeavyRain #Biharrain #Delhiweather #uttarakhandweather
Weather Update, Weather Updates on 16th september, Up Heavy Rain Updates,lucknow rain, delhi weather, delhi rain, uttarakhand weather, uttarakhand rain, Himachal Pradesh weather, Rain in Himachal Pradesh, Shimla weather, aaj ka mausam, दिल्ली में बारिश, उत्तराखंड का मौसम, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़